


शाश्वत
साहित्य
सरिता
साहित्यिक सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था
ABOUT US
एक अलग पहचान
शाश्वत साहित्य सरिता एक साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था है। संस्था विगत कई वर्षों से साहित्य के उत्थान, प्रचार-प्रसार कार्य तथा सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में अग्रणी भूमिका निभा रही है। वैश्विक ख्यातिलब्ध लेखक, व्यंगकार, समीक्षक व वरिष्ठ साहित्यकार डॉ० हरीश नवल जी एवं सुप्रसिद्ध ग़ज़लकार दीक्षित दनकौरी के सानिध्य में संस्था निरंतर नई ऊंचाइयां छू रही है |

Photos
Recent Activity


.jpeg)


.jpeg)


.jpeg)

Activities 2024
07-Jan-2024
"शाश्वत साहित्य सरिता" (पंजी) साहित्यिक व सांस्कृतिक संस्था द्वारा पश्चिम विहार, आनंदम स्टूडियो में संस्था के सचिव संजय जैन जी की ग़ज़लों के गायन का शानदार कार्यक्रम हुआ जिसमें कई गायक गायिकाओं ने उनकी शानदार ग़ज़लों को अपनी ख़ूबसूरत आवाज़ में गाया जिनमें से प्रमुख थे श्री राजन वासुदेव, श्रीमती मधुमिता बोस, श्री रमेश नैयर, श्रीमती काजल, सुश्री नव्या आदि I
इसके पश्चात एक कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता देश के जाने माने गीतकार डॉक्टर जय सिंह आर्य जी ने की और बेहद ख़ूबसूरत मंच संचालन आदरणीय संजय जैन जी ने किया तथा शानदार काव्य पाठ श्रीमती राजरानी भल्ला, उर्वी ऊदल, माही मुंतज़िर, फ़ौज़िया अफ़ज़ाल, श्री ओम प्रकाश कल्याने , अशोक भारद्वाज, प्रेम शर्मा प्रेम, सरिता जैन आदि ने किया I डॉक्टर जय सिंह आर्य जी ने अपने गीतों, मुक्तको और माहियों से कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए| सभी ने बेहद ख़ूबसूरत काव्य पाठ किया और आनंदम में काव्य आनंद की वर्षा हुई I
कार्यक्रम के अंत में शाश्वत साहित्य सरिता की ओर से सभी का आभार व्यक्त किया गया I

.jpeg)









23-Nov-2024
कुष्ठ रोगियों को खाद्य-सामग्री का वितरण
शाश्वत साहित्य सरिता ट्रस्ट (पंजीo) द्वारा 23-01-2024 को कोढ़ी बस्ती, गुरु तेग बहादुर नगर, दिल्ली में कुष्ठ रोग से पीड़ित व्यक्तियों को खाद्य सामग्री तथा उनके बच्चों को पाठन एवं लेखन सामग्री का निःशुल्क वितरण किया गया l




23-Jan-2024
निर्धन व्यक्तियों को निःशुल्क कम्बल वितरण
इस वर्ष की अभूतपूर्व ठण्ड को देखते हुए शाश्वत साहित्य सरिता ट्रस्ट (पंजीo) द्वारा यमुना किनारे बसी झुग्गी-झोपडी बस्ती में निःशुल्क कम्बल वितरण किया गया l इस अवसर पर संस्था की अध्यक्षा सरिता जैन जी तथा इस अन्य ट्रस्टियों ने स्वयं झुग्गी निवासियों को कम्बल भेंट किये गए l











16-Feb-2024
हिन्दी अकादमी, दिल्ली सरकार के सहयोग से शाश्वत साहित्य सरिता ट्रस्ट (पंजीo) द्वारा एक शानदार अखिल भारतीय कवि सम्मलेन का आयोजन शुक्रवार, 16 फरवरी, 2024 को ब्लाइंड यूथ एसोसिएशन CGHS काम्प्लेक्स, आई पी एक्सटेंशन, दिल्ली के प्रांगण में किया गया l कार्यक्रम की अध्यक्षता IPEX सोसाईटी के संस्थापक श्री सुरेश बिंदल जी ने की तथा IPEX सोसाईटी के अध्यक्ष श्री प्रमोद अग्रवाल जी तथा IPEX सोसाईटी के सचिव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे l टीo वीo चैनल न्यूज़ 18 के वरिष्ठ पत्रकार श्री राम जोशी जी विशिष्ट अतिथि रहे l हिन्दी अकादमी, दिल्ली सरकार की तरफ से श्री नन्द किशोर जी ने अपनी गरिमामई उपस्तिथि दर्ज कराई एवं पूर्व विधायाक श्री नितिन त्यागी जी समारोह के विशेष आकर्षण के रूप में उपस्थित रहे l
आम दर्शकों के इतर इस कार्यक्रम के श्रोतागण ब्लाइंड यूथ एसोसिएशन के सदस्य नेत्रहीन व्यक्ति रहे, जिन्होंने संस्था के महासचिव श्री शोभित यादव की अगुवाई में समारोह में बढ़-चढ़कर अपना योगदान दिया तथा आमंत्रित कवियों के काव्यपाठ की मुक्त कंठ से सराहना की l
कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से आए कवियों ने अपना काव्यपाठ प्रस्तुत किया जिनमे मुंबई की जानी-मानी शायरा राणा तबस्सुम जी, नागपुर से जनाब इमरान फैज़,फरीदाबाद से जनाब जावेद नियाज़ी, बिजनौर से जनाब चाँद फटाफट व श्री प्रमोद शर्मा, फरीदाबाद से श्रीचंद भंवर, गाज़ियाबाद से श्री पीयूष मालवीय, लखनऊ से श्री मनोज शाश्वत तथा दिल्ली से जनाब नईम हिन्दुस्तानी प्रमुख रहे l
कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध कवि श्री संजय जैन ने कुशलतापूर्वक किया तथा शाश्वत साहित्य सरिता ट्रस्ट की अध्यक्षा सरिता जैन जी ने अपने प्रभावपूर्ण संयोजन तथा कुशल काव्यपाठ से श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया l सभी श्रोताओं ने अपनी मन की आंखों से कार्यक्रम को देखा और भुरी-भुरी प्रशंसा की l
अंत में शाश्वत साहित्य सरिता ट्रस्ट की अध्यक्षा सरिता जैन जी व अन्य पदाधिकारियों ने हिन्दी अकादमी, दिल्ली सरकार, ब्लाइंड यूथ एसोसिएशन, माननीय अतिथियों व आमंत्रित कवियों का आभार प्रकट किया
































24-Mar-2024
"शाश्वत साहित्य सरिता" ट्रस्ट (रजि.) व "इंदरप्रस्थ वरिष्ठ नागरिक वेलफेयर एसोसिएशन" (रजि.)"के सयुंक्त तत्वावधान में रंगारंग कार्यक्रम रविवार 24/03/2024 शाम 4 बजे,कम्युनिटी सेंटर, IP एक्सटेंशन, दिल्ली में आयोजित किया गया जिसमें इन्दरप्रस्थ वरिष्ठ नागरिक वेलफेयर सोसाइटी एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री ब्रह्मकुमार जी व महासचिव श्री भारत भूषण जी का और IP एक्स. सोसाइटी महासंघ के संस्थापक व साहित्य सेवी आदरणीय सुरेश बिंदल जी का सम्मान शाश्वत साहित्य सरिता द्वारा गरमजोशी से किया गया | प्रसिद्ध कवि व संस्था के सचिव श्री संजय जैन जी ने बहुत ख़ूबसूरत संचालन किया l
संस्था के महासचिव श्री मनोज शाश्वत जी व सांस्कृतिक सचिव श्रीमती सुषमा पंवार जी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना विशेष योगदान दिया l
श्री श्रीचन्द 'भंवर' जी, श्रीमती राजरानी भल्ला जी, श्रीमती उर्वी उदल जी, मोहतरम अरहम संभली जी,श्री मनोज शाश्वत जी व श्रीमती सरिता जैन सभी का काव्य पाठ बेहद शानदार रहा l
IP एक्सटेंशन महासंघ के संस्थापक आदरणीय सुरेश बिंदल जी, प्रमोद अग्रवाल जी व सोसाइटी के कई गणमान्य शख्सियत की सभागार में उपस्तिथि रही जिससे कार्यक्रम की गरिमा में चार चाँद लग गए l सभी श्रोताओं ने दिल खोलकर तालियाँ बजाई और कार्यक्रम को नई ऊचाईयां दी l
सभी का आभार l







21-July-2024








18-Aug-2024

Associated Organization

Personal page of the President
शाश्वत साहित्य सरिता ट्रस्ट (पंजीo) कि अध्यक्षा सरिता जैन जी स्वयं देश कि जानी-मानी प्रतिष्ठित कवियित्री/शायरा हैं जो समय-समय पर द ेश के विभिन्न राज्यों में अपनी शायरी/काव्यपाठ तथा संचालन से दर्शको को भाव-विभोर कर देतीं हैं l कुछ बानगियाँ :




















16-April-2024
आदरणीय कवि श्री रसिक गुप्ता जी के जन्मदिन पर प्रतिवर्ष 16 अप्रैल को होने वाले इंद्रप्रस्थ कवि सम्मेलन, सम्मान समारोह एवं प्रिय कवयित्री मंजु शाक्या दीदी के गीत संग्रह एक तुम्हारे होने से के लोकार्पण में 16 अप्रैल को सायं 6 बजे अग्रवाल भवन रोहिणी सेक्टर 8 दिल्ली में आप सब सादर आमंत्रित हैं


24-April-2024
आदिशक्ति फाउंडेशन विराट कवि सम्मेलन व मुशायरा किरोड़ी मल महाविद्यालय (दिल्ली विश्विद्यालय) में हुआ संपन्न।
आदिशक्ति फाउंडेशन(पंजी.)दिल्ली द्वारा किरोड़ीमल महाविद्यालय के सभागार में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री दिनेश कुमार खट्टर, विशिष्ठ अतिथि श्री प्रसून गुप्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमति सुषमा सिंह पंवार, राष्ट्रीय महासचिव श्री संदीप सिखवाल और सरिता जैन अध्यक्ष(आदिशक्ति फाउंडेशन साहित्यिक मंच),श्रीचंद 'भंवर', द्वारा दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना द्वारा किया गया। इस शुभ अवसर पर अपने संबोधन में आदिशक्ति फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमति सुषमा सिंह पंवार एवम् श्रीमति सरिता जैन (आदिशक्ति फाउंडेशन साहित्यिक इकाई अध्यक्ष) द्वारा सभागार में उपस्थित सभी अतिथियों एवम् श्रोताओं का स्वागत किया गया साथ ही संस्था के विषय में जानकारी दी गई।
आदिशक्ति फाउंडेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा किरोड़ीमल महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.श्री दिनेश कुमार खट्टर जी को शिक्षा एवम् कला के क्षेत्र में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान 2024 से नवाजा गया। इस अवसर पर प्राचार्य श्री दिनेश कुमार खट्टर ने कहा कि आदिशक्ति फाउंडेशन,उर्दू विभाग एवम् किरोड़ीमल कालेज का ये संयुक्त कदम सराहनीय है। ऐसे कार्यक्रमों से सामाजिक समरसता को नए आयाम मिलते हैं, देश की एकता और अखंडता के लिए ऐसे कदम उठाए जाते रहने चाहिए।
कार्यक्रम में बतौर कार्यक्रम अध्यक्ष श्री प्रसून गुप्ता जी एवम् विशिष्ट अतिथि श्री अजीत सिंह जी को आदिशक्ति फाउंडेशन स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।
प्रोफेसर राकेश कुमार पांडे और प्रोफेसर मोहम्मद याह्वा सबा को संस्था के राष्ट्रीय पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया। असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ नदीम अहमद को बतौर कार्यक्रम संयोजक सम्मानित किया गया।डॉ नदीम अहमद ने अपने संबोधन में कहा कालेज व उर्दू विभाग द्वारा इस प्रकार के शैक्षिक, सांस्कृतिक और भाषा के विकास के लिए आदिशक्ति फाउंडेशन के सहयोग से इसी प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन भविष्य में भी किया जाता रहेगा।
कवि सम्मेलन में उपस्थित कवियों
श्री कुलदीप ललकार, मोइन शादाब , श्रीचंद 'भंवर', रजनी अवनि, संजय जैन, सरिता जैन द्वारा शानदार प्रस्तुति देकर अपनी कविताओं और गजलों द्वारा समां बांध दिया। मुशायरे व कवि सम्मेलन की अध्यक्षता मशहूर शायर मोईन शादाब ने की।
कार्यक्रम में शामिल सभी कवियों को आदिशक्ति कवि अलंकार सम्मान से सम्मानित किया गया ये सम्मान विशिष्ठ अतिथि श्री अजीत सिंह एवम् श्री प्रसून गुप्ता जी के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ।
डॉ मोहम्मद मोहसिन ने भी संस्था को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा आदिशक्ति फाउंडेशन के सदस्यों, उर्दू विभाग एवम् कालेज के शिक्षकों व प्रबंधन अधिकारियों का शुक्रिया जिन्होंने अपना बहुमूल्य समय दिया और आदिशक्ति फाउंडेशन के इस कार्यक्रम को कामयाब बनाया।
संस्था के राष्ट्रीय महासचिव श्री संदीप सिखवाल ने कार्यक्रम के समापन उद्बोधन में सभी कवियों, श्रोताओं के साथ कॉलेज प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा आदिशक्ति फाउंडेशन संस्था संस्कृति एंव साहित्य को बढ़ावा देने हेतु भविष्य में ऐसे अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन देशभर में करती रहेगी।
कार्यक्रम में आदिशक्ति फाउंडेशन
राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती मंजूषा तंवर,हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमति अनिता चहल,राजस्थान प्रदेश मीडिया प्रभारी शुभम कट्टा, श्री राकेश कुमार तंवर और श्री बलवीर सिंह पंवार उपस्थित रहे।






















12 Feb 2025






01 Mar 2025

22 April 2025
आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज का उर्दू अकादमी दिल्ली और शाश्वत साहित्य सरिता के सहयोग से कवि सम्मेलन एवं मुशायरा






सरिता जैन बच्चों को नुक्कड़ नाटक को प्रोत्साहित करते हुए


दुबई कवि सम्मेलन एवं मुशायरा








22 Mar 2025


15 Mar 2025


10 May 2025



15 May 2025
सरिता जी की प्रथम पुस्तक ‘आहे भंवर की’, जो कि उनकी स्वयं की रचित ग़ज़लों का संग्रह है, क ा चयन दिल्ली सरकार की हिन्दी अकादमी द्वारा प्रकाशन हेतु किया गया था। इस कृति का लोकार्पण आज कला एवं संस्कृति मंत्री, माननीय श्री कपिल मिश्रा जी की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ |

15 June 2025
नेहटोर, बिजनौर में 15/06/2025, रविवार, रात 9 बजे एक शाम ऑपरेशन सिन्दूर की जांबाज़ बेटियों के नाम एक अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन होने जा रहा है | आप सब सादर आमंत्रित हैं!


19 July 2025
मेक्स टॉवर नोएडा में सजी एहसास की महफ़िल जाने माने कवि और शायरों की गूंजी शायरी,नोएडा के सैक्टर 16 स्थिति मेक्स टॉवर के शानदार ऑडिटोरियम में गाइए लियोना संस्था की ओर से एहसास की शायराना महफ़िल का आयोजन किया गया। 19 जुलाई की शाम 7 बजे से इस कार्यक्रम में देश विदेश में अपनी शायरी से अलग पहचान बनाने वाले शायर नौमान शौक़ साहब की विशेष उपस्थि हुई। इसके अलावा भारत की मिट्टी की खुशबु से महकती शायरी करने वाले मशहूर शायर शाहिद अंजुम साहब ने भी एहसास की शम्मा जलाई। मुझे भी एहसास का हिस्सा बनने का मौका मिला। युवा कवि निकुंज शर्मा की बुलंद दस्तक से भी सभागार गूंजा, अपनी आवाज़ और हास्य व्यंग से अलग पहचान बनाने वाले RJ अनस साहब ने भी एहसास का शानदार संचालन किया। एहसास का पूरा ताना बाना बुनने वाले वरिष्ठ पत्रकार तथा शायर तहसीन मुनव्वर साहब की देश समाज को समर्पित शायरी ने भी एहसास को जगाने का काम किया। इतने ख़ूबसूरत कार्यक्रम की पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई 💐🌹🌷🙏😊


24 July 2025
बछरायूँ , अमरोहा में मिलते हैं वीरवार, 24/07/2025, शाम 7 बजे एक शानदार कवि सम्मेलन व ऑल इण्डिया मुशायरे में...


10 Aug 2025

14 Aug 2025
मिलते हैं 14/08/2025, वीरवार, पानीपत में अंकन साहित्य मंच पर एक शाम आज़ादी के नाम साहित्यकारों के साथ...



15 Aug 2025
ग़ालिब एकेडमी... एक शाम ज़शन-ए-आज़ादी के नाम..


29 Aug 2025
इंडियन आयल (पानीपत) प्रस्तुत करता है कवि सम्मेलन व मुशायरा 29 अगस्त, 2025, शाम 6:30 बजे, कम्युनिटी हॉल, पानीपत, रिफाइंरी टाउनशिप



30 Aug 2025
कांधला, मुजफ्फर नगर में अखिल भारतीय कवि सम्मलेन व मुशायरे में एक ख़ूबसूरत
कार्यक्रम.




12 Sep 2025
हिन्दी भारत माँ के माथे की बिन्दी, MSK Events प्रस्तुत करता है एक शानदार कवि सम्मलेन व मुशायरा 12 सितंबर 2025, शाम 6 बजे, ग़ालिब एकेडमी, निज़ामुद्दीन, दिल्ली!


19 Sep 2025
चंडीगढ़ में अखिल भारतीय कवि सम्मलेन व मुशायरे में शुक्रवार, 19/9/2025 शाम 5 बजे, म्युज़ियम आर्ट गैलरी में मिलते हैं.




20 Sep 2025
सम्भल, उत्तर प्रदेश ऑल इण्डिया मुशायरा व कवि सम्मेलन, शनिवार 20 / 09 / 2025 रात 9 बजे


24 Sep 2025
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, राजभाषा अनुभाग हिन्दी पखवाड़ा प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका, 24/09/2025, अपराह्न : 3 बजे

दिल्ली में हिन्दी पखवाड़ा के अंतर्गत हिन्दी अकादमी के सहयोग से सर्वोदय कन्या विद्यालय, भल्सवा गाँव में एक शानदार कविसम्मेलन बहुत ही धूमधाम से संपन्न हुआ। अंतरराष्ट्रीय कवि आदरणीय राजेश चेतन जी की अध्यक्षता और सुप्रसिद्ध कवि व शायर संदीप शजर जी के शानदार संचालन में सभी कवियों ने विद्यालय परिवार में समस्त शिक्षिकाओं व छात्राओं को काव्यरस से आनंदित किया। विद्यालय प्रमुख आदरणीया संतोष कुमारी जी के प्रबंधन व आतिथ्य ने अभिभूत किया। जय हिन्द जय हिन्दी




28 Sep 2025
28/09/2025 ko hone ja rhi is shandar mehfil @sukhanzar_foundation aur @nashistpoetry,
Bahar e Sukhan, Shastri Nagar, New Delhi.


29 Sep 2025
Urdu Academy, Kashmere Gate, Delhi 110006.
Naye Puraney Chiragh



05 Oct 2025
उर्दू अकादमी एवं तिरंगा फाउंडेशन द्वारा एक ख़ूबसूरत मुशायरा मायापुरी, नई दिल्ली
में आज रविवार, 5/10/2025 दोपहर 2 बजे से होने जा रहा है


कलात्मक फाउंडेशन, द्वारका











