
शाश्वत साहित्य सरिता
एक परिचय
शाश्वत साहित्य सरिता एक साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था है। संस्था विगत कई वर्षों से साहित्य के उत्थान, प्रचार-प्रसार कार्य तथा सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में अग्रणी भूमिका निभा रही है। वैश्विक ख्यातिलब्ध लेखक, व्यायकार, समीक्षक व वरिष्ठ साहित्यकार डॉ० हरीश नवल जी के सानिध्य में तस्था निरंतर नई उचाईमा रही है।
संस्था की विशि्ष्ठ उपलब्धियाँ
कोविड - 2019 काल के लगभग 2 वर्षो की अवधि व लाॅकडाउन की स्थिति में भी साहित्य की धारा को अविरल रखने का प्रयास, जिसमें आनलाइन माध्यम से दैनिक स्तर पर वरिष्ठ एंव नवोदित कवियों व शायरों का काव् य-पाठ कराने के सर्वाधिक लगभग 350 कार्यक्रमों का आयोजन। कोरोना महामारी से बचाव व कोरोना पीड़ितों की सहायता हेतु विशेष कदम उठाये गए।

संस्था की आगामी योजनाएँ
-
नुक्कड़ नाटकों द्वारा समाज की कुरीतियों के विरूद्ध जन-जन को जागृत करना तथा साहित्य अदव से रू-ब-रू कराना।
-
समाज के पिछड़े वर्गो के बच्चों के लिए नृत्य व संगीत के कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें प्रोत्सहित व सम्मानित करना।
-
वृद्धाश्रमों व विशिष्ठ लक्ष्य - समूहों के लिए सहित्यिक एंव सांस्कृतिक कार्येक्रम करवाना।
-
निर्धन वर्ग के चुंनिंदा छात्रों की शिक्षा का समस्त खर्च वहन करना।
